अहमदाबाद, जून 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के घर पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। रुपाणी भी उन 241 लोगों में से एक हैं, जिन्होंने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। भाजपा नेता और अपने सहयोगी रह चुके रुपाणी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा कि पूर्व सीएम एक विनम्र और मेहनती व्यक्ति थे और पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।'विश्वास नहीं होता कि वह हमारे बीच नहीं' दिवंगत नेता के परिवार से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम ने लिखा, 'श्री विजयभाई रूपाणी जी के परिवार से मुलाकात की। यह अकल्पनीय है कि विजयभाई हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता हूं। हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी...