नई दिल्ली, जनवरी 12 -- 19 नवंबर 2023 की वह तारीख भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार का एक सबसे बड़ा मोड़ कप्तान रोहित शर्मा का वह विकेट था, जिसे ट्रेविस हेड के एक 'अविश्वसनीय' कैच ने हकीकत में बदला था। अब महीनों बाद खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड ने उस ऐतिहासिक पल पर एक ऐसा खुलासा किया है, जो यह बताता है कि खेल के बड़े मंच पर किस्मत और कौशल का संगम कैसे इतिहास बदल देता है। 'ऑसमेरिकन एसेस' (Ausmerican Aces) के साथ बातचीत के दौरान ट्रेविस हेड ने स्वीकार किया कि रोहित शर्मा का वह कैच लेना उनके लिए भी किसी अचंभे से कम नहीं था। हेड ने अपनी ईमानदारी से सभी को चौंकाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर मैं उस कैच को पकड़ने के ...