कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर। करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव का करन सिंह लोधी किसानी करता है। रविवार की रात वह और उसके परिवार के सदस्य खाने के बाद सो गए। इस दौरान ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर करीब एक लाख रुपया कीमत के गहने, आठ हजार रुपया नकद समेत गृहस्थी का अन्य सामान उठा ले गए थे। सुबह घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दिया था। पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया का कहना है कि जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...