गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के एक निजी नर्सिंग होम में हुए हंगामा के बाद शहर के डॉक्टरों की एक टीम ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि हंगामा और इलाज दोनों एक साथ नहीं हो सकता। जिस तरह से मंगलवार की रात एक अस्पताल में हो हंगामा किया गया वह न तो मरीजों के हित में है और ना चिकित्सक या अस्पतालों के। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और मरीज दोनों अलग-अलग नहीं बल्कि एक टीम का हिस्सा है। बता दें कि मंगलवार रात शहर के एक निजी अस्पताल में एक महिला मरीज को इलाज के लिए लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उस मरीज के शरीर में खून की बहुत भारी कमी है। जब मरीज के परिजनों से कहा गया कि खून की व्यवस्था कीजिए तो परिजनों ने कहा कि खून की व्यवस्था करना भी अस्पताल की ही जिम्मेवारी है और उसी को खून की व्यवस्था क...