देहरादून, दिसम्बर 3 -- उत्तराखंड की गायिका प्रियंका मेहर के हाल ही में रिलीज हुए गीत 'स्वामी जी प्लीज' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने इस गीत पर आपत्ति जताते हुए प्रियंका मेहर को नोटिस जारी किया है। नेगी का आरोप है कि गीत में उर्गम घाटी से जुड़ी बातों को भ्रामक तरीके से पेश किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उनका कहना है कि उर्गम घाटी का विशेष धार्मिक महत्व है और उसके बारे में गलत जानकारी फैलाना दुष्प्रचार की श्रेणी में आता है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में ड्राइवर पिता की संतान का कमाल, पूरे देश में रोशन किया गांव का नाम यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में माइनस 12 डिग्री पारा, बर्फबारी के बीच इन इलाकों में बारिश का अलर्टप्रियंका मेहर की सफाई विवाद बढ़ने के बाद प्रियंका मेहर ने सोश...