नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में चल रही राष्ट्रीय निर्णायक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और मस्तिष्क होता है विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने देशभर से आए शारीरिक प्रमुखों एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित व्यायाम एवं व्यवस्थित दिनचर्या छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में विद्या भारती के क्षेत्रीय खेल प्रमुख सत्यपाल एवं रविंद्र ने भी सहभागिता की। दोनों अतिथियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया और प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उमेश शर्मा ने कार्यशाला को एक मील का पत्थर बताते ह...