अल्मोड़ा, सितम्बर 28 -- रानीखेत। एसएसबी सीमांत मुख्यालय की तरफ से "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान शुरू हो गया है। अभियान के तहत सीमांत मुख्यालय के जवानों ने यहां राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 18 जवानों ने कुल 17 यूनिट रक्तदान किया। अस्पताल के डॉक्टरों ने रक्तदान का महत्व बताया, कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से एक मरीज की जान बच सकती है। इस दौरान नियमित रक्तदान करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक ओबी सिंह, प्रभाकर कुमार, सहायक कमाडेंट गोविंद सिंह बोरा, सीएमएस डॉ आरके वर्मा और डॉ दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...