हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में 17 सितम्बर से शुरू 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के लिए सरकारी अस्पतालों से लेकर सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाया जा रहा है। मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु एएनएम छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 175 प्रशिक्षु एएनएम का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान एएनएम छात्राओं का बीपी, मधुमेह, आंख एवं अन्य स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई। यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में एनसीडीओ डॉ. आरके साहू, आरबीएसके डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सोनी, नोडल डॉ. शाइस्ता, लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार, एएनएम मी...