साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान" के सफल संचालन को लेकर विभिन्न रक्तदाता संगठनों एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में अभियान के उद्देश्य, रणनीति एवं जिले में रक्तदान शिविरों के आयोजन पर चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने कहा कि "स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। रक्तदान सेवा से हम मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर सकते हैं।" बैठक के मुख्य बिंदु अभियान अवधि में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा रक्तदान शिविर का समन्वित आयोजन, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, युवा समूह एवं शैक्षणिक संस्थ...