सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- बैरगनिया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर परिवार और समाज को सशक्त बनाना था। शिविर में लगभग 150 लोगों ने पंजीकरण कराया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया। इनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और पोषण संबंधी जांच के साथ-साथ अन्य रोगों की स्क्रीनिंग भी की। बच्चों को आवश्यक टीकाकरण और महिलाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने लोगों से स्वास्थ्य समस्याओं को नजर अंदाज न करने और नियमित जांच कराने की अपील की। शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पद...