कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि यह अभियान 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण पर केंद्रित होगा। अभियान के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां रोकथाम और उपचार संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। उपायुक्त ऋतुराज ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य शिविरों, जनभागीदारी अभियान, जागरुकता सत्र और पोषण परामर्श की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...