बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रेक्षा गृह आर्ट गैलरी कंकौल में मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रियान्वयन के लिए ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों मेला पंडाल कमेटी एवं संघ के सदस्यों को निर्देश दिये। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। पूरे जिले शिविरों का आयोजन कर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल रोग, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आदि की मुफ्त जांच की जाएगी। प्रत्येक शिविर में 300 से अधिक महिलाओं का लक्ष्य है। गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, पोषण परामर्श एवं वेलनेस सत्र, जागरूकता कार्यक्रम, मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित...