हाथरस, नवम्बर 26 -- हाथरस। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास अभियान में समुदाय स्तर तक जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि यह अभियान दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण 21 से 27 नवंबर तक और दूसरा चरण सेवा प्रदायगी का 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से आम-जनमानस तक परिवार नियोजन के लाभ बताकर उसके प्रति जागरूक...