बागेश्वर, फरवरी 10 -- सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। शुभारंभ करते हुए विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दास ने कहा कि युवा स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बन सकते हैं। सुमित्रानंदन नंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ एवं देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में जिला समन्वयक विनय कुमार यादव ने बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और मॉडल को समझाया। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री डीके जोशी ने उत्तराखंड में नारी शक्ति एवं स्थानीय उत्पादन के ब्रांडिंग के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने उद्यम...