रिषिकेष, जनवरी 12 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। युवा दिवस पर हुई 'स्वदेशी संकल्प दौड़' में अंकुश और स्नेहा साहनी अव्वल रहीं। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 'स्वदेशी संकल्प दौड़' का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवम टुटेजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया और मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने किया। मेयर शंभू पासवान ने स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि आज स्वदेशी संकल्प दौड़ के माध्यम से युवा...