रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। 'स्वदेशी अपनाकर विकसित भारत @2047' के संकल्प के साथ स्वदेशी मैराथन का आयोजन रविवार को मोरहाबादी में किया गया। आयोजन रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के मार्गदर्शन में हुआ। मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं, संस्था के प्रतिनिधियों और आमजनों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मैराथन से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने स्वदेशी का संकल्प पत्र भरा। सभी ने स्वदेशी को अपनाने और उसे बढ़ावा देने की शपथ ली। रक्षा राज्य मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी का संकल्प दिलाया और विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के विचार को मजबूत करना था। स्व...