गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर। महानगर के विद्यालयों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'स्वच्छ स्कूल प्रतिस्पर्धा' आयोजित होगी। इस क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में चयनित टीम एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय हुआ कि इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जोड़ा जाएगा। बच्चों के बीच विभिन्न रचनात्मक एवं प्रेरक गतिविधियों के जरिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतर्गत 'ग्रीन स्कूल', 'क्लीन स्कूल', 'कबाड़ से जुगाड़' सहित अन्य नवाचारी विषयों पर आधारित गतिविधियां कराई जाएंगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, प्रमोद कुमार, स...