हाजीपुर, अगस्त 15 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत पौधरोपन किया गया। हाजीपुर जंक्शन स्थित रेलवे कॉलोनी में स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने फलदार और औषधीय पौद्या लगाया। इस मौके पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अजय श्रीवास्तव, संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक राकेश रंजन, रेल सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर नरसिंह यादव, वरीय एसएनटी संजय कुमार ने भी कॉलोनी परिसर में पौद्यरोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया। इस मौके पर स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान के लिए शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...