बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- नालंदा, 47% स्कूल दौड़ से बाहर डीपीओ को 19 तक मूल्यांकन पूरा कर जिले के 8 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को चुनने का दिया गया है आदेश सूबे में नालंदा 35वें स्थान पर, 3163 में महज 1660 स्कूलों ने ही भरी अपनी रिपोर्ट नालंदा का 52.48% प्रदर्शन राज्य औसत 71.50% से भी काफी कम फोटो: डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्र सरकार की 'स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग' में स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट जमा करने में नालंदा जिला बिहार के कुल 38 जिलों में 35वां स्थान हासिल किया है। या यूं कहें कि स्वच्छता और हरियाली के राष्ट्रीय मानकों पर नालंदा जिला पिछड़ गया है। आंकड़े के मुताबिक, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सर्वे में जिले के 3163 विद्यालयों में महज 1660 स्कूलों ने ...