हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर। सं.सू. जिलाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह की अध्यक्षता में 'स्वच्छता ही सेवा : 2025, 'स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार और महिला रोजगार योजना जैसे सामाजिक - आर्थिक कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बैठक की गई। बैठक में अभियान के संचालन का निर्देश दिया गया। इस वर्ष 'स्वच्छता ही सेवा : 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस वर्ष का थीम 'स्वच्छोत्सव है। जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर बल दिया गया है। स्वच्छता जनभागीदारी एवं सामुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने पर केंद्रित होगा। स्वच्छता ही सेवा :2025 अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 1.लक्षित स्वच्छता इकाई। 2. सार्वजनिक स्थलों की सफाई 3. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर। 4. स्वच्छ एवं हरित...