भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत शुक्रवार को कई विभागों द्वारा गतिविधियां कराई गई। इसमें उद्योग विभाग द्वारा कई विद्यालयों में वोकल फॉर लोकल और आत्म निर्भर भारत को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। पीएचईडी पूर्वी द्वारा जल चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। आईसीडीएस टीम द्वारा पोषण वाटिका और हाथ-धुलाई कार्यक्रम कराकर महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। गोराडीह में एनईपी निदेशक और बीडीओ द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई और कर्मियों एवं अन्य को शपथ दिलाई गई। पीरपैंती और नाथनगर में बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। यहां सफाई अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता शपथ ली गयी और स्वच्छता पर संवाद किया गया। खरीक में प्रखंड समन्वयक ने...