जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- श्रीनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर की एनएसएस टीम ने ' स्वच्छ उत्सव स्वच्छता ही सेवा 2025' के अंतर्गत एक उल्लेखनीय पहल करते हुए सोनारी स्थित दोमुहानी नदी तट पर व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मूर्ति विसर्जन के बाद नदी तट पर फैले कचरे की सफाई करना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी तथा पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना था।इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर और अस्सिटेंट प्रोफेसर शालिनी ओझा ने किया। उनके साथ अलग अलग विभाग के अन्य सदस्य मेघनाथ महतो, सुमित और चंदन कुमार भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिन्होंने उत्साह और समर्पण के साथ नदी तट, आसपास के मार्गों और विसर्जन स्थलों की सफाई की।स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक, फूल-मालाओं, ...