बक्सर, मार्च 19 -- बक्सर, हिप्र। स्थानीय नगर परिषद द्वारा 'स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए 'स्वच्छता साथी के चयन के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस संदर्भ में बीते 22 फरवरी को साक्षात्कार आयोजित किया गया था। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रदर्शन के आधार पर 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके अलावा चार अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा गया है। ऐसे में सभी चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया कि नगर परिषद कार्यालय से आगे की प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...