उन्नाव, दिसम्बर 7 -- उन्नाव। जिले में विकास कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लगानेवाले कोई और नहीं, बल्कि खुद जनप्रतिनिधि ही निकले। करोड़ों रुपए की विधायक निधि खाते में पड़ी धूल खा रही है और जमीन पर काम नाम की चीज दिखाई नहीं दे रही। हालात यह हैं कि पिछले दो वित्तीय वर्षों की करीब 45 करोड़ रुपए की निधि खर्च न होने से डंप पड़ी है। छह विधानसभाओं में से अधिकांश विधायकों ने अपनी विधायक निधि खर्च करने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जहां सड़कों से लेकर नालियों तक और स्कूलों से अस्पतालों तक सुधार की गुंजाइश बनी हुई है, वहीं निधि खर्च न होने से विकास कार्य कछुआ गति से भी आगे नहीं बढ़ पा रहे। सदर के पंकज गुप्ता, पुरवा के अनिल सिंह, सफीपुर के बंबालाल दिवाकर, बांगरमऊ के श्रीकांत कटियार और मोहान के बृजेश रावत समेत कुल छह विधायकों में से सिर्फ मोहान के विधा...