अल्मोड़ा, जुलाई 5 -- चिलियानौला नगर पालिका में बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर शनिवार को बैठक हुई। विद्युत वितरण खंड की ओर से हुई इस बैठक में पालिका पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विभाग से अनावश्यक दबाव नहीं बनाने का कहा। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर के फायदे बताए। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले सरकारी संस्थानों में मीटर लगाए जाएं। इसके बाद जो लोग स्वेच्छा से मीटर लगाना चाहते हैं, उनके यहां लगाने चाहिए। अनावश्यक मीटर लगाने के लिए दबाव नहीं बनाने पर जोर दिया। कहा कि यिद अनावश्यक दबाव बनाया गया तो वह लोग विरोध करेंगे। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हैं। लाइन में हल्की आंधी चलते ही घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा...