नई दिल्ली, मई 28 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट का हिस्सा होने वाली थीं। हालांकि फिर खबर आई कि दीपिका पादुकोण को संदीप वांगा ने फिल्म से निकाल दिया है। इन सब खबरों के बीच तमन्ना भाटिया के अकाउंट से दीपिका की पुरानी रील पर लाइक देख फैंस को लगा कि संदीप वांगा और दीपिका के बीच इस विवाद में तमन्ना दीपिका पादुकोण को सपोर्ट कर रही हैं। हालांकि, तमन्ना ने अब एक स्टोरी पोस्ट करके बिना किसी का नाम लिए बताया कि वो दीपिका को सपोर्ट नहीं कर रही हैं।क्या है पूरा मामला? ये सब तब शुरू हुआ जब एक फैन ने दीपिका के एक पुराने वीडियो पर तमन्ना का लाइक देखा। दीपिका इस वीडियो में उन चुनौतियों के बारे में बात कर रही हैं जो महिलाओं को प्रोफेशनल स्पेस में झेलनी पड़ती हैं। वीडियो में दीपिका एक रिपोर्टर को जवाब देती नजर आ...