अल्मोड़ा, मई 4 -- अपर सचिव पेयजल गृह विभाग अपूर्वा पांडेय ने शनिवार शाम धौलादेवी में भ्रमण किया। समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कार्मिकों को स्थानीय समस्याओं का निदान समय से करने के निर्देश दिए। अपर सचिव अपूर्वा पांडेय ने धौलादेवी ब्लॉक में केंद्रीय और राज्य स्तर के कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति व कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, क्षेत्र का भ्रमण भी किया। ग्राम पंचायत गैराड़ मल्ला के क्षेत्र विजिट के दौरान महिला समूह की ओर से किए जा रहे लीलियम पुष्प की खेती की प्रशंसा की। मौजूद विभागीय कार्मिकों को स्थानीय समस्याओं के ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। जागेश्वर स्थित रीप के आउटलेट के निरीक्षण कर महिला समूहों को स्थानीय उत्पादों के विपणन को ...