नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' के साथ ही श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' मूवी सीरीज फिर एक बार सुर्खियों में है। दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अब जल्द ही कुछ और नए किरदार जुड़ने जा रहे हैं। एक तरफ जहां 'थामा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ मैडॉक फिल्म्स ने अपना एनिमेटेड मूवी भी अनाउंस कर दिया है। इसका नाम 'छोटी स्त्री' होगा। दिलचस्प बात यह है कि 'छोटी स्त्री' की कहानी सीधे 'स्त्री-3' से कनेक्ट होगी।'थामा' के ट्रेलर लॉन्च में क्या बोलीं श्रद्धा कपूर? श्रद्धा कपूर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' के ट्रेलर लॉन्च में इस फिल्म को फ्रेंचाइसी से अपना पसंदीदा पार्ट बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि यह फिल्म ना सिर्फ एक मजेदार सफर साबित होगी, बल्कि आने वाल...