देहरादून, मई 23 -- उत्तराखंड में खेल स्टेडियमों के नाम बदलने की खबर का खेल विभाग ने खंडन किया है। विभाग का कहना है कि केवल संपूर्ण खेल परिसरों को नाम दिया गया है, परिसर के अंदर खेल स्टेडियमों के नाम यथावत हैं। प्रभारी अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि खेल विभाग की ओर से रायपुर खेल परिसर देहरादून का नाम रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर हल्द्वानी का नाम मानसखंड खेल परिसर, रुद्रपुर खेल परिसर ऊधमसिंहनगर का शिवालिक खेल परिसर और रोशनाबाद खेल परिसर हरिद्वार का नाम योग स्थली खेल परिसर किया गया है। रजत जयंती खेल परिसर के अंतर्गत निर्मित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी, मानसखंड खेल परिसर हल्द्वानी के अंतर्गत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स...