काशीपुर, जून 27 -- काशीपुर संवाददाता। आईआईएम काशीपुर में वर्ष 2025-27 बैच के शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो गया। इस बैच में छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं एमबीए में कुल 265 विद्यार्थियों में से 82 छात्राएं हैं। वहीं एमबीए एनालिटिक्स में 115 में से 73 प्रतिशत छात्राएं हैं। इस प्रकार कुल 433 विद्यार्थियों में से 201 छात्राएं हैं। जो लगभग 46 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। शुक्रवार को आईआईएम के नए शैक्षणिक में प्रभारी निदेशक एवं डीन अकादमिक प्रो. सोमनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आईआईएम में हम वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो संयुक्त शोध, फैकल्टी एक्सचेंज और छात्र मोबिलिटी कार्यक्रमों के रूप में सामने आते हैं। ये साझेदारियां न केवल अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ाती हैं, बल्कि छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए निरंतर ...