अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- राइंका हिनौला के अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्कूल के कुछ शिक्षकों पर आपस में लड़ाई झगड़ा करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होने पर बच्चों को स्कूल ना भेजने की चेतावनी दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्यों ने कहा कि स्कूल में बीते दिनों दो शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षक गाली-गलौज पर उतर आए। काफी समझाने के बाद भी शिक्षक नहीं माने। बाद में पुलिस को बुलाने के बाद जाकर मामला सुलझ सका। कहा कि इससे पहले भी कई बार स्कूल में इस तरह के विवाद सामने आ चुके हैं। कई शिक्षकों का इससे पहले भी आपसी विवाद हो चुका है। साथ ही कुछ शिक्षक शराब पीकर भी स्कूल में पहुंच रहे हैं। कहा कि अभिभावक बच्चों को ...