वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद बेसिक स्कूलों में ककहरा और पहाड़ा के साथ ही स्कूल चलो का नारा भी गूंजा। बुधवार को स्कूलों के दूसरे दिन गांवों और शहरी मोहल्लों में स्कूल चलो रैली निकाली गई। शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर शिक्षा की अलख जगाई और बच्चों को स्कूल भेजने का अभिभावकों का आह्वान किया। कंपोजिट विद्यालय दशाश्वमेध में स्कूल चलो रैली को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक शफात ख़ान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दशाश्वमेध की सघन गलियों में होते आसपास के क्षेत्रों में गई। रैली में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती सिंह, शिक्षिका श्वेता गुप्ता, शगुफ्ता खातून, आशुतोष कुमार पांडेय, मंजर सिद्दीकी, किरण देवी सहित अभिभावक भी शामिल हुए। पिंडरा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में स्कूल चलो और संचारी रोग नियंत्रण ...