बागेश्वर, जून 30 -- तहसील में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बंदरों की समस्या से परेशान मटेना के ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी बैजनाथ को ज्ञापन सौंपा। बच्चों के स्कूल खुलने से पहले पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने रेंजर को भेजे ज्ञापन में कहा कि एक जुलाई से विद्यालय खुलने वाले हैं। रास्ते में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्हें बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। बंदर अब तक कई बच्चों पर हमला कर घायल कर चुके हैं। साथ ही बंदरों ने उनकी सब्जी और फसलें चौपट कर दी हैं। बंदर भगाने पर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। आतंक इतना है कि बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का खेतों में काम करना और बुजुर्गों का घरों के आंगन में बैठना दूभर हो गया है। बंदरों का झुंड रास्तों में बैठे रहता है और वे राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। वहां पर नियम...