ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी की 13वीं मंजिल से शनिवार की सुबह बेटे को धक्का देने के बाद मां के छलांग लगाने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, इकलौते बेटे की बीमारी से मां अवसाद में रहने लगी थी और उसने नौकरी भी छोड़ दी थी। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सोसाइटी में साक्षी चावला अपने बेटे दक्ष चावला और पति दर्पण चावला के साथ रहती थी। महिला का 11 साल का बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से बीमार था। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि साक्षी अपने बेटे की बीमारी को लेकर परेशान थी। बेटे की सलामती के लिए माता-पिता गुरुद्वारों में भी जाते थे, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। पढ़ाई के लिए बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं कराया। बच्चे की दवाइयां चल रही थीं। शुक्रवार को भी महिला पंजाब के जालंधर से बच्चे को दवाइयां दिलवाकर लाई थी। वह बेटे को अक...