सतना, सितम्बर 14 -- मध्य प्रदेश के मैहर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय एक छात्र ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने खुदकुशी करने से पहले लिखे एक सुसाइड नोट में अपने मम्मी-पापा से माफी मांगी है। इतना ही नहीं उसने गूगल पर सुसाइड करने तरीके भी खोजे थे। इस घटना ने मृतक छात्र के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान स्वयं चौधरी (19) निवासी अमरपाटन के रूप में हुई है। वह 12वीं पास करने के बाद अमरपाटन में सतना रोड पर राजा मैरिज गार्डन के पास किराए के कमरे में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे उसने कमरे में चादर का फंदा बना पंखे से लटककर जान दे दी।अब जिंदगी अच्छी नही लग रही "सॉरी मम्मी-पापा" पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें स...