नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bihar Elections: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए के चुनावी मेनिफेस्टो संकल्प पत्र को पुराने वायदों का पिटारा बताया है। कहा है कि पहले वाली घोषणाएं पूरी नहीं हुईं और उन्हें फिर से परोस दिया गया। वह जैसे जारी हुआ, वैसे ही खत्म हो गया। 30 सेकेंड में घोषणा पत्र जारी होने का काम पूरा हो गया। एनडीए के लोगों को सॉरी पत्र लाना चाहिए। बिहार की 14 करोड़ जनता से सॉरी बोलना चाहिए कि 20 साल के बाद भी बिहार सबसे अधिक गरीब राज्य है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हर क्षेत्र में यह सरकार फेल रही है। जो वायदे 20 सालों में किए हैं, वह घोषणा पत्र भी उनसे सवाल पूछ रहा होगा। पहले की घोषणाएं पूरी नहीं हुई और अब आनन-फानन में अब जारी किया है। मिड डे मिल देने का अर्थ है कि पहले से खाना नहीं मिल रहा है। अगर मिलता था तो फिर से चर्चा करने की क्...