नई दिल्ली, जुलाई 30 -- मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा धमाका कर रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में है और लगातार शानदार कमाई से सभी को हैरान कर रही है। अब लगता है सैयारा के तूफान के आगे अजय देवगन जैसे बड़े एक्टर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज से पहले फीकी दिख रही है। ये फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिनाब 1 अगस्त को थिएटर में दस्तक देगी। रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा की वजह से अजय देवगन की फिल्म को कम स्क्रीन मिल रही हैं।अजय देवगन की फिल्म को नहीं मिल हे शो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' स्क्रीन कम मिल रही है। खासतौर पर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और नॉन-नेशनल मल्टीप्लेक्स ने सैयारा के ही शोज रखे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक PVR-INOX ने फिल्म क...