अल्मोड़ा, फरवरी 23 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। लोक प्रबंध विकास संस्था की ओर से रविवार को बसोली में आंगनबाड़ी, आशा और माता समिति की बैठक हुई। बैठक में आशाओं ने नाराजगी जताई कि सरकार उन पर सैंपल लेने से लेकर लैब तक पहुंचाने के काम थोप रही है। जो उनके मेहनताने के बिल्कुल विपरीत है। बैठक में गांव स्तरीय संस्थाओं के मध्य समन्वय को और अधिक मजबूत बनाए जाने की बात कही गई। स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार के लिए एकजुट होने की बात कही गई। आशाओं ने कहा कि उनके ऊपर कार्य बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है l माता समिति के सदस्यों ने टेक होम राशन के तहत राशन की जगह पहले की तरह पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पांच वर्ष से पूर्व ही बच्चों का नामांकन निी स्कूलों में कराने से हो रहे पलायन पर चिंता जताई। नन्दी भोज, भगव...