मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर) तक मनाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिक्की में सेवा ही संगठन संकल्प के साथ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि यह सेवा को सर्वोपरि मानने वाला संगठन है, जो "सेवा ही संगठन" की विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने ...