बलिया, सितम्बर 14 -- बलिया, संवाददाता। भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रसड़ा विधानसभा के पश्चिमी मंडल की कार्यशाला का आयोजन रविवार को हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू और महामंडलेश्वर कौशलेंदर गिरी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। भाजपा का यह सेवा पखवाड़ा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चलायेगी। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से गांधी जयंती दो अक्तूबर तक पार्टी सेवा पखवाड़ा 'सेवा ही संगठन का संकल्प के साथ मनायेगी। इसके तहत प्रत्येक गांवों में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता, आयुष्मान कार्ड वितरण, रक्तदान शिविर और जनजागरूकता आ...