रिषिकेष, फरवरी 4 -- नगर निगम चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र 'मास्टर ने मंगलवार को सेवा सौंली कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान समर्थकों संग उन्होंने आयोजन में लोगों को भड्डू की दाल और भात परोसा। खराब मौसम होने के बावजूद पहाड़ के पारंपरिक भोज को ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। विस्थापित क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में 'मास्टर समर्थकों ने चुनाव में अपार सहयोग के लिए स्थानीय लोगों का आभार जताया। कहा कि ऋषिकेश का यह चुनाव भविष्य में उत्तराखंड की दशा और दिशा बदलने में निर्णायक होगा। दिनेश चंद्र मास्टर और चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत ने कहा कि संसाधनों के अभाव में गंगाजल के सहारे उन्होंने चुनाव अभियान चलाया, जिसे लोगों ने खूब सराहा भी। उन्होंने वोट के रूप में पक्ष में भारी मतदान भी किया। इससे यह साबित हुआ कि ज...