सहारनपुर, सितम्बर 19 -- नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से नगर निगम परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट 'सेल्फी विद स्वच्छता प्रहरी का नगरायुक्त शिपू गिरि ने फीता काटकर व स्वच्छता प्रहरियों के साथ सेल्फी लेकर शुभारंभ किया। यह सेल्फी प्वाइंट नगर निगम परिसर के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भी स्थापित किया गया है। इस अवसर पर नगरायुक्त ने कहा कि सफाई मित्र हमारे समाज के सच्चे प्रहरी हैं। उनके परिश्रम से ही हम सबको स्वच्छ वातावरण मिलता है। यह सेल्फी प्वाइंट उनके सम्मान का प्रतीक बनेगा और नागरिकों को प्रेरित करेगा कि वे स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन का रूप दें। स्वच्छता ही सेवा अभियान को और अधिक सशक्त बनाने तथा नागरिकों के मन में सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत 'मिशन स...