नई दिल्ली, मार्च 9 -- मास्टर शेफ के मेकर्स ने जब शो में सेलेब्रिटीज वाला तड़का लगाया तो टीआरपी का ग्राफ ऊपर जाता चला गया। फराह खान होस्टेड यह शो बीते कई हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब हर कोई यह जानने को बेताब है कि फिनाले एपिसोड में किसने बाजी मारी? कई सेलेब्रिटीज के साथ शुरू हुआ यह सफर अब अपने अंत के काफी करीब है और गिनती के ही सिलेब्स शो में बचे हैं। हर फैन अपने चहेते कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है, लेकिन यहां जीत का फैसला वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट की अपनी काबिलियत के दम पर होगा।अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने जीता मास्टर शेफ तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू ने टॉप 5 में जगह बनाई है और अब इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि गौरव खन्ना ने इस कॉम्पटिशन का फाइनल राउंड जीतकर ट्रॉफी और ...