नई दिल्ली, फरवरी 8 -- सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। इस शो में टीवी के कई फेमस स्टार्स एक्टिंग के बाद अब कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार भी उनकी डिसेस से इंप्रेस होते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस शो में सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब शो का पहला एविक्शन हो गया है। कुकिंग शो से इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है।'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से पहला इविक्शन हो गया है। हाल ही में शो की शुरुआत फराह खान ने की, जिसमें उन्होंने बताया कि कबिता की टीम सुरक्षित है, जबकि तेजस्वी की टीम ने 'ब्लैक एप्रन चैलेंज' का सामना किया, जिससे वे डेंजर जोन में आ गए। ते...