अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को इन्फेंट्री चौक का उद्घाटन किया गया। रेजिमेंट के कमाडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने चौक का शुभारंभ किया। उन्होंने कारगिल सहित तमाम युद्ध के वीर जवानों के बलिदान को याद किया। कहा कि यह गौरवशाली स्मारक भारतीय पैदल सेना के अदम्य शौर्य को समर्पित है। यह चौक वीर शहीदों के साहस, बलिदान और अटूट देशभक्ति काकी भी याद दिलाएगा। उन्होंने कहा कि इन्फेंट्री चौक भावी पीढ़ी को भारतीय सेना के पैदल सैनिकों की वीरता और पराक्रम की गौरवशाली परंपरा को निभाने के लिए प्रेरित करेगा। चौक का निर्माण यहां कोर्ट परिसर के सामने सैन्य क्षेत्र में किया गया है। कार्यक्रम में केआरसी के तमाम अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...