नई दिल्ली, मई 2 -- बिग बॉस 7 के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान उल्लू ऐप के 'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। 'सेक्स पोजीशन' वाली क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ ऐक्शन की मांग की जा रही है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एजाझ खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजा है। NCW शो के अश्लील कॉन्टेंट को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है। वायरल वीडियो के मुताबिक इस शो में लड़कियों को 'सेक्स पोजीशन' दिखाने के लिए कहा गया। इसके बाद कैमरे पर ही आपत्तिजनक हरकतें की गईं। एनसीडब्लू ने प्लैटफॉर्म को अश्लीलता फैलाने और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में जमकर लताड़ा है। एनसीडब्लू ने एजाज खान और विभु अग्रवाल को 9 मई को बुलाया है। बता दें की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और राजनेताओं ने भी अपना गुस्सा...