नई दिल्ली, जून 26 -- 'सेक्रेड गेम्स' और 'द ट्रेटर' से अपनी खास पहचान बनाने वाली ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी ने 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। एल्नाज ने 'हैलो चार्ली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एल्नाज इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर' में नजर आ रही हैं। इस शो को लेकर एल्नाज खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच एल्नाज ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान को अपना "3 बजे वाला दोस्त" बताया। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा?मैं सलमान खान को फोन करूंगी एल्नाज नोरौजी ने हाल ही में इंस्टाबॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। एल्नाज से जब इंडस्ट्री में उनके "3am सबसे अच्छे दोस्तों" को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सलमान खान का नाम लिया। एल्नाज ने कहा, "अगर सुबह 3 बजे मैं कुछ चाहूंगी और वो हो जाना चा...