दरभंगा, फरवरी 16 -- पूसा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में वैनी खादी भंडार परिसर स्थित सभागार में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली के प्राचार्य डॉ.टीएन शर्मा, खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री धीरेन्द्र कार्यी, बीके सविता बहन, बीके ओम प्रकाश भाई ने संयुक्त रूप् से दीप प्रज्जवलित कर की। मौके पर बीके सविता बहन ने कहा कि शिव जयंती का त्योहार सभी त्योहारों में खास है। यह हिंदी वर्ष के आखिरी में मनाया जाने वाला त्योहार है। यह बताता है कि सृष्टि चक्र के आखिरी समय में परमपिता परमात्मा भोलेनाथ शिव बाबा का इस धरा पर दिव्य अवतरण होता है। अब यह चक्र सतयुगी दुनिया की ओर चलने का इशारा कर रहा है। जरूरत है भगवान के कर्तव्य में मददगार बनने की। बीके ओम प्रकाश भाई ...