नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हरफनमौला शिवम दुबे ने खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव का बचाव करते हुए कहा कि भारत के टी20 कप्तान ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं और सही समय पर फॉर्म में लौटेंगे। सूर्यकुमार ने आखिरी टी20 अर्धशतक अक्टूबर 2024 में लगाया था। विश्व कप में अब दो महीने से भी कम बाकी है लिहाजा उन पर दबाव बढता जा रहा है। सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। बतौर कप्तान टी20 विश्व कप से पहले उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। दुबे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले कहा ,'' वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपने दम पर पांचों मैच जिता सकता है। अगर वह फॉर्म में नहीं है तो इसके यह मायने नहीं है कि वह अच्छा खिलाड़ी नहीं है।'' उन्होंने कहा ,'' ...