बगहा, जनवरी 24 -- मझौलिया,। शुक्रवार के अपराहन शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया के सभागार में सूबे के गन्ना मंत्री संजय कुमार ने किसानों के दुःख दर्द को बड़ी चाव से सुना और गन्ना किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनाओं के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार किसानों की हितैषी है । उन्होंने मुख्यमंत्री कृषि यांत्रिकरण योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।उन्होंने सूबे के सीएम नीतीश कुमार की घोषणाओं को दोहराते हुए कहा कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देना है। बिहार से पलायन को रोकना है। रोजगार का सबसे बड़ा साधन गन्ना उद्योग है। बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू किया जायेगा और शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैय्या किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले बन्द पड़ी चनपटिया चीनी मिल को चालू किया जायेगा ,फिर चनपटिया के गन्ना किसान...